Sunday 22 May 2016

Whatsappकी छुट्टी करने आयागूगलका शानदार मैसेजिंग एपऐलो May 23, 2016, 09:37 IST नई दिल्ली। Whatsapp तथा Hike जैसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्स की टक्कर में गूगल अपना इंस्टेंट मैसेजिंग एप लेकर आया हैं। गूगल ने इसे ऐलो (Allo) नाम से जारी किया है। इस एप में गूगल कई शानदार फीचर्स दिए हैं जिनकी वजह से इसे व्हाट्सएप तथा हाइक के लिए एक चुनौति माना जा रहा है। हालांकि फिलहाल AlloApp को Play Store पर डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन इसके लिए आप रजिस्टर कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको इस एप की लॉन्चिंग के बाद डाउनलोडिंग का लिंक ईमेल के जरिए भेजा जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है ऐलो एपगूगल ने अपने इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप ऐलो को बनाने में जबरदस्त मेहनत की है। इसमें व्हाट्सएप से एक कदम आगे निकलते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का बेहतरीन उपयोग किया गया है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में में कहा है कि ऐलो मैसजिंग एप के जरिए यूजर्स एक-दूसरे को स्मार्ट रिप्लाई भेज सकते हैं। इसका मतलब इस एप के जरिए किसी मैसेजि का रिप्लाई देते समय टेक्स्ट का सुझाव दिया जाएगा और यह सुझाव बिल्कुल उसी तरह होगा जैसा शॉर्ट ईमेल लिखते समय इनबॉक्स एप में आता है। इसकी वजह से यूजर अपने मैसेज के जवाब जलदी और आसानी से दे सकेंगे। इमेज रिक्गनाइज सॉफ्टवेयर का यूजGoogle ने Allo एप में इमेज रिक्गनाइज सॉफ्टवेयर का यूज शानदार तरीके से यूज किया है। इसके तहत यदि कोई यूजर दूसरे यूजर को इमेज सेंड करता है तो गूगल आपको इस इमेज के हिसाब से ही सुझाव भेजता है जिससे आप आसानी से बिना टाइप किए ही रिप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा ऐलो एप गूगल असिस्टेंट साथ तालमेल बिठाते हुए आपको शानदार विडियोज और गेम्स डाउनलोड का सुझाव भी देगा। मैसेज को कर सकते हैं छोटा-बड़ाGoogle Allo App में यदि कोई यूजर चाहे तो अपने सेंड बटन से लिखे हुए मेसेज को बेहद छोटा या बड़ा बना कर सकता है। इससे यूजर को बार-बार कैप्सलॉक बटन दबाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा गूगल ने इस एप में यूजर्स की का खास ध्यान रखते हुए इनकॉग्निटो मोड भी दिया गया है। इस फीचर को यूज करते हुए चैट करने पर सामने वाला यूजर ही चैट को पढ़ सकेगा।

No comments:

Post a Comment