Tuesday 26 July 2016

Reliance ke [USSD] codes

Reliance USSD Codes to Check Balance (2G, 3G, 4G, Main bal.)
Reliance balance CheckDial *367# or *306# or *402#
Reliance special offersDial *777#
Reliance Main internet data balanceDial *333*1*3*1# or *367*3#
Reliance Caller tuneDial *999#
Reliance special packsDial *123# or *321#
Reliance latest balance informationDial *333*1*2*1#
Reliance VAS balance checkDial *333*1*4*1#
Reliance local call balanceDial *367*2#
Reliance Data BalanceDial *367*3#
Reliance check 3G balanceDial *111*1*3#
Reliance check GPRS BalanceDial *367*3#
Reliance 3GDial *111*1*3#

Friday 15 July 2016

Laptop Kharid ne se pahele in bato ka dhiyan rakhe

जालंधर - टेक्नोलॉजी की दुनिया में लैपटॉप की मांग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके पास बेहतर लैपटॉप हो जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया सके ताकि किसी भी हालत में काम ना रुके। आज हम आपको ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनसे आपको लैपटॉप का चुनाव करने में आसानी होगी।
1. स्क्रीन साइज -
लैपटॉप की खरीदारी से पहले इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि आपको अपने लैपटॉप में कितनी बड़ी स्क्रीन चाहिए। बाजार में 12-इंच से लेकर 18-इंच तक स्क्रीन साइज वाले लैपटॉप उपलब्ध हैं। ऐसे में यदि आप अपने लैपटॉप पर कुछ एडिटिंग और इंटरनेट सहित कुछ छोटे मोटे काम करना चाहते हैं तो 13 से 15 इंच वाले लैपटॉप से आपकी जरूरत पूरी हो सकती है। वहीं यदि आपका काम डिजाइनिंग और वीडियो एडिटिंग का है तो सबसे बड़े स्क्रीन वाले लैपटॉप का चुनाव करें। बड़ी स्क्रीन पर डिजाइन का काम आसानी से होगा। लैपटॉप खरीदते समय स्क्रीन रेजल्यूशन का भी कम से कम एचडी होना जरूरी है।
2. प्रोसेसर -
लैपटॉप की खरीदारी से पहले प्रोसेसर की जानकारी सबसे अहम है। क्योंकि प्रोसेसर ही बताए​गा कि आपका लैपटॉप कितना अडवांस है और कितने सालों तक बेहतर काम करेगा। बाजार में इंटेल और एएमडी जैसी कंपनियां लैपटॉप के लिए प्रोसेसर बनाने का कार्य करती हैं लेकिन इंटेल इस क्षेत्र का बादशाह है। ऐसे में साधारण इंटरनेट, एडिटिंग और ईमेल आदि का उपयोग करने के लिए आप कोर आई3 पांचवें जेनेशन का लैपटॉप खरीद सकते हैं जो 25,000 रुपए के बजट में उपलब्ध है। वहीं थोड़ा बेहतर खरीदना चाहते हैं तो 40,000 रुपए के बजट में कोर आई5 पांचवें जेनरेशन प्रोसेसर आधारित लैपटॉप खरीद सकते हैं। कोर आई7 के लिए आपको थोड़ी और कीमत चुकानी होगी।
3. हार्ड ड्राइव -
लैपटॉप में जितनी उच्च क्षमता की मैमोरी ड्राइव लेंगेगी उतना ही ज्यादा आप डाटा स्टोर कर पाएंगे। हालांकि जिस तरह से लोगों की जरूरतें बढ़ रही हैं उसे देखते हुए कम से कम 500जीबी की हार्ड ड्राइव को बेहतर कहा जा सकता है। साधारण एचडीडी (हार्ड डिस्क ड्राइव) अगर लेते हैं तो कम कीमत चुकानी होगी पंरतु अगर आप एसडीडी (सॉलिड स्टेड डिस्क) लेंगे तो ज्यादा कीमत चुकानी होगी। सडीडी नई तकनीक है और इसमें डाटा एचडीडी की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित होती है।
4. रैम -
अगर आप अपने बिजनेस के लिए लैपटॉप उपयोग कर रहे हैं और इसमें ईमेल और ब्राउजर के अलावा थोड़ी बहुत ​एडिटिंग, प्रजेंटेशन का कार्य करते हैं तो 2 से 4 जीबी रैम मैमोरी काफी है। वहीं हाईग्राफिक्स का उपयोग करते हैं और वीडियो एडिटिंग भी करनी है तो 8 जीबी रैम मैमोरी कम से कम खरीदें।
5. ग्राफिक्स कार्ड -
आप यदि पीसी पर गेम खेलने के शौकीन हैं तो ग्राफिक्स भी जरूर देंखें। वीडियो एडिटिंग और डिजाइन में भी इसका होना फायदेमंद है। हालांकि इससे थोड़ी कीमत बढ़ जाएगी लेकिन यब लैपटॉप के लिए जरूरी है।
6. कनेक्टिविटी पोर्ट -
पुराने लैपटॉप में सीडी ड्राइव प्राथमिकता आधार पर दी जाती थी लेकिन आज यह आवश्यक नहीं है, क्योंकि यूएसबी से ही सभी काम आसानी से हो जाते हैं। यह देखें कि कितने यूसबी स्लॉट, एचडी एमआई, यूसबी टाइप—सी और लैन पोर्ट उपलब्ध हैं। वाईफाई और ब्लूटूथ की जानाकरी भी लेना तरूरी है जिससे आपको पता लगेगा कि यह कितनी अडवांस है।
7. आॅपरेटिंग सिस्टम -
हालांकि यह डिसिजन पहले ही उपलब्ध हो तो बेहतर है कि आपने कौन सा आॅपरेटिंग सिस्टम लेना है। क्योंकि यदि आप एप्पल के मैक आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ जाना चाहते हैं तो इसमें आपको गिने चुनें मॉडलों का ही विकल्प मिलेगा, लेकिन यदि आप विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम लेना चाहते हैं तो आपके पास ढेर सारे लैपटॉप के विकल्प उपलब्ध होंगे। विंडोज 10 को फिलहाल सबसे बेहतर आॅपरेटिंग सिस्टम कहा जा सकता है, इस ओ.एस पर आधारित लैपटॉप खरीदना बेहतर रहेगा

Idea ka net hua sasta friday july 15

नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट रेट में कटौती का ऐलान किया. ये कटौती 4G, 3G और 2G इंटरनेट डेटा पर की गई हैं. नई दरें देशभर के सभी सर्किलों में शुक्रवार से लागू हो जाएंगी.

प्रेस रिलीज में बताया गया है, “अब आइडिया यूज़र को 1 जीबी से कम के डेटा पैक में 45 फीसदी तक ज्यादा डेटा मिलेगा. आइडिया 225 रुपये के रेंज में 4G, 3G और 2G डेटा पैक बेचती है.”

कंपनी ने मुख्य मार्केटिंग अधिकारी शशि शंकर ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे किफायती उत्पाद के जरिए इंटरनेट का लाभ हर शख्स को मिले. उम्मीद है कि इससे एक नेट क्रांति देखने को मिलेगी और इसका असर देश के हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा.”
कंपनी ने बताया है कि पहले 19 रुपये के कूपन में 3 दिनों के लिए 75एमबी 2G डेटा मिलता था. नई दरें लागू हो जाने के बाद 110एमबी डेटा मिलेगा. ऐसा ही 4जी/ 3G डेटा पैक के साथ भी है. 22 रुपये का डेटा पैक खरीदने पर पहले 3 दिन के लिए 65एमबी डेटा मिलता था, अब 90 एमबी डेटा मिलेगा.

Wednesday 13 July 2016

Champ case se paisa kese kamaye?

ज़रा सोचिए , अगर आपको कुछ Android Apps इनस्टॉल करते ही $1.00 मिल जाए तो ? और आप Unlimited Income करने के लिए Eligible हो जाए तो ? वो भी Free मे ? ( No Joining Fees , No Hidden Charges , 100% Business) जी हा , ChampCash के साथ जूडीए और $1.00 का Joining Bonus हाथो हाथ पाइए ( Offer सीमित समय तक ) . इतना ही नही अगर आप Champcash को अपने किसी दोस्त को Refer करते हो और वो भी कुछ Apps Install करता है तो आपको उससे भी Income होगी , ओर Aage वो भी किसी को रेफर करता है तो उससे भी इनकम होगी , वो भी 7 Levels तक . => आईए जानते है आप अपना $1.00 का Bonus कैसे प्राप्त कर सकते है और Unlimited Income के लिए कैसे Eligible हो सकते है ? ? 1. Champcash को नीचे दिए हुए Link से Install करे. 2. Champcash मे अपना Account बनाए. 3. Challenge को Complete कीजिए ( 8-10 Apps को Install करना है ओर 1-2 Minute तक Open भी करना है ) 4. Challenge Complete होते ही आपके Champcash Wallet मे $1 की Income आप देख सकोगे. 5. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए => आईए जानते है आप Champcash मे Unlimited Income कैसे कर सकते है ? 1. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए 2. Ek Friend को Refer करने पर (उसका Challenge Complete होने पर , सभी Apps Install करवाने पर) $0.30 - $1.00 (Rs. 20 सें Rs.60 ) तक Income होगी. 3. इतना ही नहीं अगर आपका दोस्त भी किसी को Refer करता को उससे भी आपको Income होगी … और आगे भी … 7 लेवल तक आप कमा सकते है Here is All thing You ant to Know About ChampCash Please Watch All the videos to Earn Unlimited With us : ------------------------------- What is ChampCash Android App - Install Apps and Earn Unilimited (Hindi) https://www.youtube.com/watch?v=JNGRKYtAKKM -------------------------------- Vision of Champcash By Mahesh Verma - Founder Champcash : https://www.youtube.com/watch?v=LuSS_aBhEhI ------------------------------- How To Use Champcash Dashboard After Completing Challenge https://www.youtube.com/watch?v=4K8JAaSJlUw ------------------------------- How to Complete Champcash Challenge Full Tutorial https://www.youtube.com/watch?v=Aa6oOlwKfb4 -------------------------------- Champcash Full Plan Powerpoint PPT in English : https://drive.google.com/file/d/0B2JS00lJgijXRkRxdHJrYXJVdms/view?usp=sharing ------------------------------- Champcash Full Plan Powerpoint PPT in Hindi : https://drive.google.com/file/d/0B2JS00lJgijXbHRTUlRGOURQOVE/view?usp=sharing Registration के लिये इस लिंक पे Clickकरे ,या Copy करके सिर्फ Google Chrome Browser में Paste करे . Click: http://champcash.com/4809815
 Refer ID : 4809815

Champ case se paisa kese kamaye?

ज़रा सोचिए , अगर आपको कुछ Android Apps इनस्टॉल करते ही $1.00 मिल जाए तो ? और आप Unlimited Income करने के लिए Eligible हो जाए तो ? वो भी Free मे ? ( No Joining Fees , No Hidden Charges , 100% Business) जी हा , ChampCash के साथ जूडीए और $1.00 का Joining Bonus हाथो हाथ पाइए ( Offer सीमित समय तक ) . इतना ही नही अगर आप Champcash को अपने किसी दोस्त को Refer करते हो और वो भी कुछ Apps Install करता है तो आपको उससे भी Income होगी , ओर Aage वो भी किसी को रेफर करता है तो उससे भी इनकम होगी , वो भी 7 Levels तक . => आईए जानते है आप अपना $1.00 का Bonus कैसे प्राप्त कर सकते है और Unlimited Income के लिए कैसे Eligible हो सकते है ? ? 1. Champcash को नीचे दिए हुए Link से Install करे. 2. Champcash मे अपना Account बनाए. 3. Challenge को Complete कीजिए ( 8-10 Apps को Install करना है ओर 1-2 Minute तक Open भी करना है ) 4. Challenge Complete होते ही आपके Champcash Wallet मे $1 की Income आप देख सकोगे. 5. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए => आईए जानते है आप Champcash मे Unlimited Income कैसे कर सकते है ? 1. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए 2. Ek Friend को Refer करने पर (उसका Challenge Complete होने पर , सभी Apps Install करवाने पर) $0.30 - $1.00 (Rs. 20 सें Rs.60 ) तक Income होगी. 3. इतना ही नहीं अगर आपका दोस्त भी किसी को Refer करता को उससे भी आपको Income होगी … और आगे भी … 7 लेवल तक आप कमा सकते है Here is All thing You ant to Know About ChampCash Please Watch All the videos to Earn Unlimited With us : ------------------------------- What is ChampCash Android App - Install Apps and Earn Unilimited (Hindi) https://www.youtube.com/watch?v=JNGRKYtAKKM -------------------------------- Vision of Champcash By Mahesh Verma - Founder Champcash : https://www.youtube.com/watch?v=LuSS_aBhEhI ------------------------------- How To Use Champcash Dashboard After Completing Challenge https://www.youtube.com/watch?v=4K8JAaSJlUw ------------------------------- How to Complete Champcash Challenge Full Tutorial https://www.youtube.com/watch?v=Aa6oOlwKfb4 -------------------------------- Champcash Full Plan Powerpoint PPT in English : https://drive.google.com/file/d/0B2JS00lJgijXRkRxdHJrYXJVdms/view?usp=sharing ------------------------------- Champcash Full Plan Powerpoint PPT in Hindi : https://drive.google.com/file/d/0B2JS00lJgijXbHRTUlRGOURQOVE/view?usp=sharing Registration के लिये इस लिंक पे Clickकरे ,या Copy करके सिर्फ Google Chrome Browser में Paste करे . Click: http://champcash.com/4809815 Sponsor ID : 4809815

Tuesday 12 July 2016

Wifi Hack Kese kare ?

जब हमारा इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाहिर सी बात है कि अब बिना इंटरनेट के वेब पर ब्राउज कैसे करेंगे, व्हाट्सएप पर चैट कैसे करेंगे आदि। फिर लगता है कि काश हमारे पास भी वाइ-फाइ होता तो कितना अच्छा होता। अरे जनाब, तो क्या हुआ अगर आपके पास वाइ-फाइ नहीं है, ये बिल्कुल भी जरुरी नहीं कि वाइ-फाइ यूज करने के लिए आपके पास वाइ-फाइ हो। हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान जरुर होंगे। जी हां, हम आपको वाइ-फाइ को क्रैक करने के कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं।

1- Fing Networks Tools

इस एंड्रायड हैकिंग एप से आप नेटवर्क को वायरस से स्कैन कर सकते हैं। ये एक फ्री एप है जो कि बिना विज्ञापनों के आती है। इससे आप कनेक्टेड यूजर्स, मैक, वेंडर का नाम जैसी डिटेल्स क्रैक कर सकते हैं।

पढ़े, इन एप्स के जरिए करें किसी के भी वाई-फाई पर कब्जा, सिस्टम की मिलेगी पूरी डिटेल

2-inSSIDer

इसकी मदद से आपके एरिया में जो भी हिडेन वाइ-फाइ होगा आप उसका पता लगा सकते हैं। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो आपना वाइ-फाइ हाइड करके रखते हैं लेकिन अगर आपने ये एप डाउनलोड की तो आपको उस छुपे हुए वाइ-फाइ की काफी डिटेल्स मिल सकती हैं।

3- ZAnti

नेटवर्क को हैक करने और सिक्योरिटी टेस्ट करने के लिए ये एक बेहतर टूलकिट है। इस एप के जरिए आपको वाइ-फाइ हैक करने के लिए लगभग सभी सिक्योरिटी टूल्स मिल जाएंगे। इससे एंड्रायड फोन हैक किया जा सकता है।

4- Backtrack

ज्यादातर लोग जानते हैं कि backtrack एक सिक्योरिटी टेस्टिंग से संबंधित एप है। हैकिंग के लिए यूजर्स इस एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

5- WPS Connect

अगर आप एक एंड्रायड स्मार्टफोन से वाइ-फाइ का पासवर्ड चुराना चाहते हैं तो इस एप को डाउनलोड कीजिए। इसके जरिए आप किसी भी वाइ-फाइ नेटवर्क में बिना पासवर्ड के जुड़ सकते हैं। ध्यान रहे की ये एप तभी काम करेगा जब वाइ-फाइ wps security mode पर हो

Monday 4 July 2016

Battry tips - [Altaf Langha]

इमरजेंसी में ट्राई करें ये 4 टिप्स, बढ़ जाएगी फोन की बैटरी लाइफ
Jul 04, 2016, 13:48 IST
हमारे स्मार्टफोन को चार्ज होने की जरुरत होती है, क्योंकि उनमें बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है जो कि डिवाइस को पॉवर देती हैं। एक सिंगल चार्ज में फोन कुछ घंटों ता चलता है। जिसके बाद उन्हें फिर चार्ज करने की जरुरत पड़ती है। लेकिन कई बार हम ऐसी स्थिति में होते हैं कि जब हमें कहीं बाहर जाना होता है और चार्ज करने लिए समय काफी नहीं होता है।

यदि कभी आप भी ऐसी स्थिति में फंस जांए तो आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स की मदद से अपने फोन की बैटरी को सेव कर सकते हैं। तो आइए नज़र डालते हैं इन टिप्स पर-

फोन को करें स्विच ऑफ

यदि आपके फोन की बैटरी लो है और आपको उसकी बेहद जरुरत पड़ सकती है तो आप उसे ऑफ कर दें। अब जब आपको उसकी जरुरत पड़े तभी उसको ऑन कर इस्तेमाल करें।
फोन को ऑफ करने से आप काफी पॉवर सेव कर पाएंगे। इसके अलवा यूज़ एयरप्लेन मोड में भी दाल सकते हैं।

अच्छे एडाप्टर का इस्तेमाल करें

यदि आप अपने फोन को चार्ज करने के लिए अच्छे रेटिंग के एडाप्टर का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपके फोन को जल्दी चार्ज कर पाएगा। साथ ही कम एम्पेयर रेटिंग वाला फोन काफी धीमे चार्ज करता है।

यूएसबी पोर्ट की बजाए प्लग पॉइंट का इस्तेमाल

जब आप अपने फोन को यूएसबी के माध्यम से चार्ज करते हैं तो वह धीमी चार्ज होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूएसबी पोर्ट 0.5A पर चार्ज करते हैं, जबकि प्लग चार्ज 1A पर।

कवर/केस हटा कर करें चार्ज

बैटरी जितनी कूल रहेगी, उतनी बढ़िया लाइफ होगी। जब आप फोन को केस या कवर के साथ ही चार्ज करते हैं तो उसकी बैटरी ज्यादा हीट करती है। जो कि बैटरी के लिए ठीक नहीं है।

पॉवर सेविंग मोड

पॉवर सेविंग मोड का विकल्प हर फोन में नहीं होता है। लेकिन यदि आपके फोन में यह फीचर है तो आप इसे ऑन कर बैटरी लाइफ बचा सकते हैं।

Sunday 3 July 2016

Idea Me Free Net chalane Ki Trick-

Sabse Pahle Phone Setting Me Access Point Par Jayiye,

Ab Create New Par Click Karke Niche Wala Setting Fill Kariye.

Account Name : Altaf- Langha- trick
Access Point    : Internet
Proxy                 : 186.149.156.119
Port                    : 80
Home Page       :  http://google.com

Es Setting Ko Save Karne Ke Baad Phone ka data connection ON Kare, Aur Free Idea Net Ke Maze Le.
Yah Trick Sabhi Nokia, Micromax, Aur Android Phone Me Chal Raha hai.

Eid Mubarak - [Altaf Langha]