Thursday 20 October 2016

इन तरीकों से मिलेगी 4G स्पीड– jio 4G ki speed badhane ki tips !!

इन तरीकों से मिलेगी 4G स्पीड– jio 4G ki speed badhane ki tips !!

इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए APN सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए अप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यहां पर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें।
अब वापस जाकर APN सिलेक्ट करें और स्क्रोल करते हुए नीचे जाकर APN प्रोटोकॉल ऑप्शन को सिलेक्ट करके इसे lpv4/lpv6 कर दें। इसके बाद Bearer ऑप्शन में जाकर LTE सिलेक्ट करके सेटिंग्स सेल करें।
यदि आपके पास रूट किया हुआ एंड्रायड फोन है, तो 3G/4G स्पीड ऑप्टिमाइजर APK अपने फोन में डाउनलोड करें और नेटवर्क स्पीड सिलेक्ट करें। वहां आपको 12/28/7 चुनना है। इसके बाद, अप्लाई पर क्लिक कर फोन को रिस्टार्ट कर दें।
स्नैप VPN को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने पर आपको कंट्री की लिस्ट और उनके सामने सिग्नल स्ट्रैंथ दिखाई देगी। अच्छी स्ट्रैंथ वाली कंट्री को सेलेक्ट करें और कनेक्ट करें। जैसे ही कनेक्शन हो जाता है, अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करें।
आप APN सेटिंग्स में जाकर सर्वर पर जाएं। यहां आपको www.google.com टाइप करना है और सेटिंग्स को सेव करना है। तब आप इंटरनेट को कनेक्ट करें और एक बार फिर इंटरनेट स्पीड देखें।
कुछ टेंपरेरी फाइल्स उसकी रैम में सेव हो जाती हैं। इन्हें कैशे फाइल्स कहते हैं। ऐसे में अच्छी स्पीड मिलने के लिए कैशे फाइल को हमेशा डिलीट करें

बिजली ना हो तो अब धूप से चार्ज कीजिए पॉवर बैंक!

बिजली ना हो तो अब धूप से चार्ज कीजिए पॉवर बैंक!!

बिजली ना हो तो अब धूप से चार्ज कीजिए पॉवर बैंक। पहले हम स्मार्ट फोन की चार्जिंग को लेकर परेशान होते थे। तो हमें इस समस्या का समाधान मिला पावर बैंक के रूप में। इसके साथ एक समस्या ये समस्या सामने आने लगी के फोन तो ये चार्ज कर देगा पर पावर बैंक चार्ज होने के लिए काफी वक्त लेता है एेसे में लम्बे समय तक सफर में रहने वाले लोगों के सामने पावर बैंक को चार्ज करने की समस्या होती थी।

पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं। बिजली ना हो तो अब धूप से चार्ज कीजिए पॉवर बैंक। दिल्ली की एक कंपनी UIMI टेक्नोलॉजी ने ऐसा पावरबैंक लॉन्च किया है जो बिना बिजली के भी चार्ज होता है ।

6,000mAh की बैटरी क्षमता वाले इस पावरबैंक की स्नैपडील पर कीमत 699 रुपए है । इसकी 1 साल की वारंटी है । इसमें एलईडी इंडीकेटर है, यह माइक्रो यूएसबी से कनेक्ट होता है और पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे लेता है ।

कंपनी का दावा है कि यह पहला मेक इन इंडिया पावरबैंक है । इसकी खासियत यह है कि इसे आप धूप से भी चार्ज कर सकते हैं । इसके लिए इसमें सोलर पैनल भी दिया गया है । साथ ही इसमें सिंगल इनपुट पोर्ट और दो यूसबी पोर्ट दिया गया है जिसे एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं ।

इसमें एलईडी लाइट है और कंपनी के मुताबिक यह वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है ।

यह पावर बैंक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट और पेटीएम पर मिलेगा । इसमें रबर फिनिश दिया गया है और यह डीप स्काई ब्लू और लाइम ग्रीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा । अब आप स्मार्टफोन चार्जिंग की समस्या से परेशान नही होगें, तो आपके लिए ये अच्छी खबर ।

ट्रैवलिंग से पहले या ऐसी जगह जहां बिजली न हो, तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है । क्योंकि बिना बिजली के चार्ज होनेवाला पावरबैंक कम कीमत में आपको मिल जाएगा ।

Sunday 16 October 2016

घर बैठे इंटरनेट से कमा सकते हैं पैसे, ये हैं पांच आसान तरीके

घर बैठे इंटरनेट से कमा सकते हैं पैसे, ये हैं पांच आसान तरीके

इंटरनेट के इस दौर में कमाई की कोई सीमा नहीं। यदि आपके अंदर हुनर है और टेक्नॉलजी की थोड़ी जानकारी है तो आप इंटरनेट से घर बैठे ही करोड़ों रूपए कमा सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसे ही तरीके। तो जानिए...

गूगल, फेसबुक, ट्विटर में बग ढूंढकर कमाएं पैसायह सोशल मीडिया से पैसा कमाने का सबसे नया तरीक है। यदि आपको कोडिंग की जानकारी रहै तो गूगल, फेसबुक, ट्विटर की कोडिंग में कमी खोजकर एक ही बार में लाखों रूपए कमा सकते हैं। ये कंपनियों बग बाउंटी के तौर पर आपके पैसा देगी। फेसबुक ने हाल ही में बग बाउंटी प्रोग्राम के जरिए भारतीय रिसर्चरों को 4.84 करोड़ रुपए दिए हैं। दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म द्वारा यह अभी तक किया गया सबसे बड़ा भुगतान है।

यूट्यूब स्टार बनकर कमाएं पैसायूट्यूब स्टार बनकर आप करोड़ों की कमाई कर सकते हैं। आज के समय में यूट्यूब कई लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गया है। यूट्यूब पर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आपको प्रफेशनल कैमरों की भी जरूरत नहीं होती। एक मिड-रेंज स्मार्टफोन से आपका काम बन सकता है। इसके लिए आपको अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होता है। जो ब्लॉग जैसे मॉडल पर काम करता है। आपके चैनल के मशहूर होने और सब्सक्राइबर्स की संख्या बढऩे के साथ आपकी कमाई की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। एक कैटिगरी या सब्जेक्ट चुनें और उस पर वीडियो बनाकर शेयर करें। एक बार आप फेमस हो जाएं तो ब्रांड्स आपको अपने प्रोडक्ट्स के लिए पेमेंट करेंगे।

सोशल मीडिया से कमाएं पैसाआप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट्स से भी पैसे कमा सकते हैं। आप किसी एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को चुनकर शुरूआत कर सकते हैं। इसके बाद अन्य नेटवर्क्स से जुड़ सकते हैं। सोशल नेटवर्क्स पर कुछ पॉपुलरिटी और पहुंच हासिल करने के बाद आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स के जरिए कमाई शुरू कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग से कमाएं पैसायदि आपके पास स्किल है तो फ्रीलांस काम करके आप खूब पैसा कमा सकते हैं। कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो छोटे फ्रीलांस उपलब्ध कराती हैं। इनसे प्रति असाइनमेंट 5 डॉलर से 100 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर टास्क अलग-अलग कैटिगरी के हिसाब से लिस्ट होते हैं। आप अपनी स्किल्स के हिसाब से टास्क के लिए एप्लाई कर सकते हैं।

अपना ब्लॉग शुरू कर कमांए पैसाब्लॉगिंग में आप एक शानदार कॅरियर बना सकते हैं। फुल टाइम ब्लॉगिंग करके हर महीने लाखों रूपए कमा सकते हैं। हालांकि ब्लॉगिंग से कमाई के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है और इसमें समय भी लगता है। यह भी समझना जरूरी है कि आपका ब्लॉग तत्काल कमाई नहीं देता। इसके लिए आपको एक साल से ज्यादा का समय लगेगा। उसके बाद कमाई शुरू होगी। एक बार आपके ब्लॉग पर पर्याप्त संख्या में विजिटर्स आए तो आपको ऐड, स्पॉन्सर्ड कॉन्टेंट और एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई होने लगेगी जो लाखों में पहुंच सकती है।

Monday 3 October 2016

आइडिया लाया है सिर्फ 1 रुपए में 4जी अनलिमिटेड इंटरनेट अॉफर !!

आइडिया लाया है सिर्फ 1 रुपए में 4जी अनलिमिटेड इंटरनेट अॉफर

pratahkal 2 Oct. 2016 08:09

रिलायंस जियो के आने के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने में लगी हैं। जानकारी के मुताबिक हाल ही में भारतीय मोबाइल नेटवर्क कंपनी Idea Cellular के नए ऑफर के तहत ग्राहकों को 1 रुपए की कीमत में अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट अॉफर दिया है।
क्या है ऑफर?
इस ऑफर के तहत आइडिया कस्टमर को महज 1 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा दिया जाएगा, लेकिन यह ऑफर सिर्फ 1 घंटे के लिए ही वैध रहेगा।
ऑफर को एक्टिवेट करने का तरीका –
1 रुपए में अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट पाने के लिए यूजर को अपने आइडिया नंबर से 411 डायल करना होगा। इसके बाद जो भी इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे उन्हें फॉलो करना होगा। ध्यान रहे कि आपके फोन में 1 रुपए से ज्यादा बैलेंस होना चाहिए ताकि बैलेंस से तुरंत ही चार्ज कट जाए।
इस ऑफर में कंपनी की एक बड़ी शर्त है। दरअसल यह लिमिटेड पीरियड ऑफर सिर्फ वर्तमान आइडिया कस्टमर्स के लिए ही है, साथ ही इसके लिए यूजर के पास 4जी स्मार्टफोन और आइडिया का 4जी सिम होना जरूरी है। इसके अलावा इस एक घंटे की सुविधा का लाभ सिर्फ एक ही बार लिया जा सकता है

Saturday 1 October 2016

इन तरीकों से मिलेगी 4G स्पीड– jio 4G ki spewd badhane ki tips !!

इन तरीकों से मिलेगी 4G स्पीड– jio 4G ki speed badhane ki tips !!

इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए APN सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए अप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यहां पर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें।
अब वापस जाकर APN सिलेक्ट करें और स्क्रोल करते हुए नीचे जाकर APN प्रोटोकॉल ऑप्शन को सिलेक्ट करके इसे lpv4/lpv6 कर दें। इसके बाद Bearer ऑप्शन में जाकर LTE सिलेक्ट करके सेटिंग्स सेल करें।
यदि आपके पास रूट किया हुआ एंड्रायड फोन है, तो 3G/4G स्पीड ऑप्टिमाइजर APK अपने फोन में डाउनलोड करें और नेटवर्क स्पीड सिलेक्ट करें। वहां आपको 12/28/7 चुनना है। इसके बाद, अप्लाई पर क्लिक कर फोन को रिस्टार्ट कर दें।
स्नैप VPN को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने पर आपको कंट्री की लिस्ट और उनके सामने सिग्नल स्ट्रैंथ दिखाई देगी। अच्छी स्ट्रैंथ वाली कंट्री को सेलेक्ट करें और कनेक्ट करें। जैसे ही कनेक्शन हो जाता है, अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करें।
आप APN सेटिंग्स में जाकर सर्वर पर जाएं। यहां आपको www.google.com टाइप करना है और सेटिंग्स को सेव करना है। तब आप इंटरनेट को कनेक्ट करें और एक बार फिर इंटरनेट स्पीड देखें।
कुछ टेंपरेरी फाइल्स उसकी रैम में सेव हो जाती हैं। इन्हें कैशे फाइल्स कहते हैं। ऐसे में अच्छी स्पीड मिलने के लिए कैशे फाइल को हमेशा डिलीट करें