Tuesday 31 May 2016

स्मार्टफोन चार्ज करते हुए न करें ये 5 गलतियां! May 31, 2016, 16:46 IST क्या आप जानते हैं कि फोन को अधिक चार्ज करने पर फोन ख़राब हो सकता है? इसीलिए फोन में मौजूद बैटरी का थोड़ा खास ध्यान रखने की जरुरत है। फोन में इस्तेमाल बैटरी न तो ओवर चार्ज करना चाहिए न ही लो रखना चाहिए। फोन चार्जिंग की समस्या आम है। आज के स्मार्टफोन जल्दी ही बैटरी लो होने की चेतावनी देने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फोन चार्ज करते हुए हम कुछ गलतियां और लापरवाही भी करते हैं। आइए आपको बताते हैं उन पांच गलतियों के बारे में जो हमें फोन चार्जिंग के समय बिलकुल नहीं करनी चाहिए। #1 लो बैटरी वार्निंग को अन्देखा करना हमेशा ध्यान रखें कि आप फोन पर आने वाली लो बैटरी वार्निंग को इग्नोर न करें। इससे आपके फोन की बैटरी कमजोर होती है। हालाँकि महीने एक या दो बार बैटरी को फुल डिस्चार्ज करने की सलाह दी जाति है। ऐसा बैटरी लेवल को कैलिबरेट करने के लिए किया जाता है। #2 वायरलेस चार्जर से अधिक गर्म होता है फोन रिपोर्ट के अनुसार मार्केट में उपलब्ध वायरलेस चार्जर अधिक हीट पैदा करते हैं। जो कि फोन की बैटरी से होने वाली वाली हीट के साथ एड हो जाति है। इसलिए फोन के लिए स्टैण्डर्ड चार्जर ही इस्तेमाल करने चाहिए। #3 ओवरहीटिंग से कम होती है बैटरी लाइफ रातभर अपने फोन को चार्जिंग पर लगाए रखना सही नहीं होता है। इससे फोन में ओवरहीटिंग की परेशानी हो सकती है। जो कि आपके फोन की बैटरी को पूरी तरह ख़राब कर सकती हैं। #4 अन्य चार्जर से चार्ज करना हालाँकि ओरिजिनल चार्जर आपको थोडा महंगा मिलेगा लेकिन ये अन्य चार्जर से बेहतर होता है। अपने फोन के लिए कोई भी चार्जर इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। #5 अपनी बैटरी को बचाएं ध्यान रखें कि जब आप इस्तेमाल न कर रहे हों तब आपके फोन में ब्लूटूथ या वाई-फाई में एक ऑफ हो। इसे व्यर्थ में ऑन रखने से एनर्जी वेस्ट होगी।

Thursday 26 May 2016

माज में हैं तन्दुरुस्ती के राज . May 26, 2016, 22:32 IST पॉँच वक्त की नमाज और तरावीह अदा करने से मानसिक सुकून हासिल होता है। तनाव दूर होता है आत्मविश्वास और याददाश्त में बढ़ोतरी होती है। नमाज में कुरआन पाक के दोहराने से याददाश्त मजबूत होती है। मोमिन अल्लाह के हर फरमान को अपनी ड्यूटी समझ उसकी पालना करता है। उसका तो यही भरोसा होता है कि अल्लाह के हर फरमान में ही उसके लिए दुनिया और आखिरत की भलाई छिपी है,चाहे यह भलाई उसके समझ में आए या नहीं। यही सोच एक मोमिन लगा रहता है अल्लाह की हिदायत के मुताबिक जिंदगी गुजारने में। समय-समय पर हुए विभिन्न शोधों और अध्ययनों ने इस्लामिक जिंदगी में छिपे फायदों को उजागर किया है। नमाज को ही लीजिए। साइंसदानों ने साबित कर दिया है कि नमाज में सेहत संबंधी कई फायदे छिपे हुए हैं। नमाज अदा करने से सेहत से जुड़े अनेक लाभ हासिल होते हैं।

ये शख्स जिया 256 साल,200 संतानों को दिया था जन्म! May 26, 2016, 19:11 IST बीजिंग। आमतौर पर एक इनसान 100 से 150 साल तक जिंदा रहा सकता है। आज आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे है जिसकी उम्र जानकर चकित हो जाएंगे। जी हां, चीन का एक शख्स 256 साल तक जिंदा रहा। चीन के ली चिंग यूएन के दावों की मानें तो उसका जन्म 1736 में हुआ था। अपनी जीवनकाल में उसने 200 से अधिक संतानों को जन्म दिया था और 23 पत्नियों का अंतिम संस्कार किया था। 6 मई 1933 को जब उसकी मृत्यु हुई तब तक उसने 256 साल का जीवन जी लिया था। हालांकि इस बात का योग्य प्रमाण उपलब्ध नहीं है। लि चिंग यन का जन्म चीन के शेजिय़ां प्रांत में हुआ था और यहीं उसने अपना जीवनकाल व्यतीत भी किया।

Wednesday 25 May 2016

आज वॉट्सएप लोगों की जरुरतों में शामिल हो गया है और आप भी सोचते होंगे कि अगर बिना इंटरनेट कनेक्शन के वॉट्सएप चलने लग जाए तो मजा आ जाएगा... लेकिन अब आपका ये सपना सच हो सकता है और आप भी बिना इंटरनेट के वॉट्सएप चला सकते हैं। जानिए कैसे... बिना डेटा पैक के वाट्सएप चलाने के लिए आपको किसी ऐप आदि की जरुरत नहीं होगी, बल्कि एक सिम लानी होगी और वो सिम है चैट सिम। चैट सिम वह कार्ड है जो यूजर को मैसेजिंग एप्स जैसे- व्हाट्स एप, वीचैट, मैसेंजर और हाइक इत्यादि बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। अपनी तरह का यह पहला सिम कार्ड है। चैटसिम लगभग 150 देशों में काम करता है और अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ता। चैट सिम की कीमत 10 यूरो है और यह भारत में भी उपलब्ध है। भारत में एक चैटसिम के लिए आपको लगभग 900 रुपये चुकाने पड़ सकते है। इसे आप इंटरनेट से इसकी वेबसाइट से मंगवा सकते हैं और आसानी से इसका इस्तेमाल करके फ्री चैटिंग कर सकते हैं। बता दें कि आप अगर ज्यादातर समय बाहर रहते हैं और व्हाट्स एप सरीखे मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते है तो चैटसिम जरूर लें। इसके लिए आपको बस एक बार ही खर्चा करना होगा,लेकिन उसके बाद भारी इंटरनेट बिल से छुटकारा मिल जाएगा।

Tuesday 24 May 2016

Sabhi Network ka USSD codes AIRTEL USSD CODES:Balance Check → *123# Check Your Number → *140*1600# or *282# Daily and Monthly SMS pack → *555# or *777# Special Five Offers → *222# Airtel Gift Service → *141# Facebook Fontwise Service → *325# My airtel My Offers → *121# Check GPRS Data → *123*7# or *123*10# Daily SMS Count → *125*5# Mobile Office Activation or Deactivation → *567# Direct Call Customer Care → 198p2p1p4p2 DND service call → 1909 Twitter service → *515# 3G data balance → *123*11# Balance Check → *123# Check Your Number → *140*1600# or *282# Daily and Monthly SMS pack → *555# or *777# Special Five Offers → *222# Airtel Gift Service → *141# Facebook Fontwise Service → *325# My airtel My Offers → *121# Check GPRS Data → *123*7# or *123*10# Daily SMS Count → *125*5# Mobile Office Activation or Deactivation → *567# Direct Call Customer Care → 198p2p1p4p2 DND service call → 1909 Twitter service → *515# 3G data balance → *123*11# BSNL USSD CODES: Balance Check → *123# SMS Local → *123*1# National SMS → *123*2# Network Call → *123*5# Local Network Call → *123*6# Night GPRS Pack → *123*8# Video Call Balance → *123*9# 3G Net Pack Activate →Type “help data3” Send To 52244 AIRCEL USSD CODES Check Your Own Number / how to find aircel number → *1# or *234*4# Balance Check → *125# or *127# GPRS Data → *126*1# or *126*4# Available minutes and SMS → *123# RELIANCE USSD CODES To know Mobile Number → *1# To Check balance or validity period → *367# ,*333*1*1*1#, *306# &, *702# Special Packs → *777# Caller Tunes → *999# Packs → *123# , *321# Latest Balance information → *333*1*2*1# VAS balance → *333*1*4*1# Activate Caller Tune → *333*3*1*1# Deactivate caller tune → *333*3*1*2# Local Call balance → *367*2# common access no. or admin menu → *369 GPRS data balance → *367*3# GPRS data balance for check type → “MBAL” and send to “55333” ( don’t put — ” ” ) Reliance customer care → *333 , *369 Activate Miss Call alert → *333*3*2*1# Deactivate Miss call alert → *333*3*2*2# For GPRS setting → “ALL” to “55100” Reliance Voucher → *368# or *305*14 digit pin# and call info 58401 Free Internet → *123*099# VODAFONE USSD CODES Vodafone Customer Care Number → 111 or 198 (Complaint No) Main Balance Check → *141# Gprs Balance Check → *141*9# or *111*6# Know 3G data card balance → *111*5*2# Your Vodafone Number → *121*0# or *555# or *8888# or Dial 164 or *111*2# SMS Balance → *142# Call Balance Check → *145# 3G Activation → Prepaid → ACT 3G to 144, Postpaid-> ACT 3G to 111 Gprs balance data balance → GPRS to 144 Night GPRS balance → *123*8# 20 MB 3G plan → *444*8# (for old plan) GPRS PACKS → 1 day GPRS pack – *121*05#→ 3 days GPRS pack – *121*14#→ 7 days GPRS pack – *121*25#→ 15 days GPRS pack – *121*49#→ 1 month GPRS pack – *121*98# 3G GPRS Packs → 5GB 1 month 3G – *121*851#→ 8GB 1 month 3G – *121*1251#DND Service → dial 1909 then choose option Activation or Deactivation Rate Cutter → *121*10# and 10 paise per min activated on your mobile. Hellotune Trick → dial 5525 or 54206090 and select song Activated in your mobile. Balance Transfer → *131*<Amount><Receiver No># IDEA USSD CODES Idea Customer Care Number → 12345 or 198 (complaint no) Idea Internet pack – *125# Balance Checker → *123# or *130# or *212# 3G Activation → ACT 3G to 12345 Activated Service For idea Live Tv → 3GTV To 54777 Activated Service For idea GPRS → FRESH To 4666 Deactivated Service For idea Cricket → UNSUB ONDCKTPOR To 55456 Idea Service Number → *147# Idea GPRS Setting → SET to 54671 Hunny Bunny Hellotune → HB to 56789 Your Idea Number → *100# Check Mobile Number → *789# or *100# ( For Karnataka ) SMS Balance → *161*1# or *451# DND Service → START 0 to 1909 or Call 1909 Balance Transfer → *567*<receiver no><space><Amount># TATA DOCOMO USSD CODES Know Your Mobile Number → *1# Balance → *111# or call 12525 Internet Balance → *111*1# Customer Care → 121 or 198 DND Activate → 1909 or sms START DND to 1909 Recharge → *135*2<Recharge pin>#

Monday 23 May 2016

एप्पल iPhone में छुपे हैं ऐसे कई ट्रिक्स, जिन्हें नहीं जानते होंगे आप May 23, 2016, 15:30 IST 1/1 जालंधरः अगर आईफोन की बात की जाए तो दुनिया भर में इसके यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है और लोग प्रतिदिन अपनी जिंदगी में इसके लिए बनाई गई एप्स पर निर्भर हो गए है लेकिन कहा जाता है कि आईफोन में कस्टमाइजेशन कम है और उसके इंटरफेस में आप बदलाव नहीं कर सकते। पंरतु ऐसा नहीं है। भले ही मेन्यू स्टाइल में आप बदलाव नहीं कर सकते लेकिन iPhone में कस्टमाइजेशन के कई विकल्प हैं। आज हम आपको एप्पल आईफोन के कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहें है जिनके बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगी। टाइमर के साथ म्यूजिक को करें बंद एप्पल iPhone में आप म्यूजिक को टाइमर के साथ बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के क्लॉक में जाना है और टाइम का चुनाव करना है। यहां आप सेट कर सकते हैं कि किस टाइम पर म्यूजिक बंद हो। अब स्क्रॉल डाउन कर स्टॉप प्लेइंग पर टैप करें। यहां से आपको टाइम सेट करना है कि कितने देर बाद आप म्यूजिक बंद करना चाहते हैं। इसे ओके करते ही आपका काम हो गया। अब निर्धारित समय पर म्यूजिक खुद ही बंद हो जाएगा। हेडफोन से लें फोटो आप अपने iPhone में हेडफोन से फोटो ले सकते हैं। परंतु इसके लिए फोन की सेटिंग में थोड़ा बदलाव करना होगा। आईफोन के कैमरा को ओपेन करें और सेटिंग में जाएं। यहां से फोटो के लिए वॉल्यूम डाउन बटन के कमांड हो ओके कर दें। अब आप जब हैंडफ्री का उपयोग करेंगे तो उसमें उपलब्ध वॉल्यूम बटन से पिक्चर ले सकते हैं। स्विच पैनोरामा शूटिंग ज्यादातर फोन में हम पैनोरामा शॉर्ट दाएं से बाएं की ओर शूट करते है। परंतु एप्पल iPhone में विकल्प है जहां से आप बाएं से दाएं पैनरोमा शूट कर सकते हैं। पैनोरामा मोड में जब आप आएंगे तो आपको स्क्रीन पर एक ऐरो दिखाई देगा उसे आपको बाएं से दाएं स्वाइप करना है। इससे आप पैनोमा को स्विच कर सकते हैं। टेक्सट टू स्पीच करें एक्टिव आप अपने आईफोन में ​टेक्सट टू स्पीच फीचर को एक्टिव कर सकते हैं। इस फीचर के माध्यम से फोन स्क्रीन पर ​हाइलाइट किए शब्दों को फोन पढ़कर सुनाएगा और आप किसी आर्टिकल को भी सुन सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना है। वहां से जेनरल का चुनाव करना है। अब आप एक्सेसिबिलिटी में जाएं और स्पीच सेक्शन का चुनाव करें और इसे आॅन कर दें। यहां आप स्पीकिंग रेट भी सेट कर सकते हैं। अर्थात कितनी तेजी से आप श​ब्दों को सुनना चाहते हैं।

खुदकुशी के लिए जू में शेरों के सामने कूदा युवक May 23, 2016, 23:09 IST सैंटियागो। लोग खुदकुशी के लिए क्या-क्या तरीके अख्तयार करते है, यह जानकर आप भी चौंक जाओगे। चिली के एक चीडियाघर में एक युवक ने खुदकुशी के लिए शेरों के सामने छलांग लगा दी। सैंटियागो के जू में हुई इस घटना के दौरान जू अथॉरिटी ने शख्स को किसी तरह बचा लिया। फिलहाल, गंभीर घायल का अस्पताल में उपचार जारी है। हालांकि, युवक को बचाने के चक्कर में दो शेरों को मारना पडा।

Sunday 22 May 2016

Whatsappकी छुट्टी करने आयागूगलका शानदार मैसेजिंग एपऐलो May 23, 2016, 09:37 IST नई दिल्ली। Whatsapp तथा Hike जैसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्स की टक्कर में गूगल अपना इंस्टेंट मैसेजिंग एप लेकर आया हैं। गूगल ने इसे ऐलो (Allo) नाम से जारी किया है। इस एप में गूगल कई शानदार फीचर्स दिए हैं जिनकी वजह से इसे व्हाट्सएप तथा हाइक के लिए एक चुनौति माना जा रहा है। हालांकि फिलहाल AlloApp को Play Store पर डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन इसके लिए आप रजिस्टर कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको इस एप की लॉन्चिंग के बाद डाउनलोडिंग का लिंक ईमेल के जरिए भेजा जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है ऐलो एपगूगल ने अपने इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप ऐलो को बनाने में जबरदस्त मेहनत की है। इसमें व्हाट्सएप से एक कदम आगे निकलते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का बेहतरीन उपयोग किया गया है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में में कहा है कि ऐलो मैसजिंग एप के जरिए यूजर्स एक-दूसरे को स्मार्ट रिप्लाई भेज सकते हैं। इसका मतलब इस एप के जरिए किसी मैसेजि का रिप्लाई देते समय टेक्स्ट का सुझाव दिया जाएगा और यह सुझाव बिल्कुल उसी तरह होगा जैसा शॉर्ट ईमेल लिखते समय इनबॉक्स एप में आता है। इसकी वजह से यूजर अपने मैसेज के जवाब जलदी और आसानी से दे सकेंगे। इमेज रिक्गनाइज सॉफ्टवेयर का यूजGoogle ने Allo एप में इमेज रिक्गनाइज सॉफ्टवेयर का यूज शानदार तरीके से यूज किया है। इसके तहत यदि कोई यूजर दूसरे यूजर को इमेज सेंड करता है तो गूगल आपको इस इमेज के हिसाब से ही सुझाव भेजता है जिससे आप आसानी से बिना टाइप किए ही रिप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा ऐलो एप गूगल असिस्टेंट साथ तालमेल बिठाते हुए आपको शानदार विडियोज और गेम्स डाउनलोड का सुझाव भी देगा। मैसेज को कर सकते हैं छोटा-बड़ाGoogle Allo App में यदि कोई यूजर चाहे तो अपने सेंड बटन से लिखे हुए मेसेज को बेहद छोटा या बड़ा बना कर सकता है। इससे यूजर को बार-बार कैप्सलॉक बटन दबाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा गूगल ने इस एप में यूजर्स की का खास ध्यान रखते हुए इनकॉग्निटो मोड भी दिया गया है। इस फीचर को यूज करते हुए चैट करने पर सामने वाला यूजर ही चैट को पढ़ सकेगा।

फोन की बैटरी को सुरक्षित रखने के आसान से टिप्स May 22, 2016, 17:47 IST 1/1 जालंधर - बैटरी फोन का एक अहम हिस्सा है, लेकिन बैटरी की समस्या आपको काफी परेशानी में डाल सकती है। आपको मालूम होनी चाहिए कि बैटरी को लेकर थोड़ी सी असावधानी आपके लिए बेहद खरतनाक हो सकती है। आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी को न सिर्फ लंबे समय तक चला सकेंगे बल्कि सुरक्षित भी रख सकेंगे। नए फोन को पूरी तरह चार्ज करें - जब आप नया फोन खरीदते हैं तो पहली बार चार्जिंग में लगाने से पहले बैटरी 10 फीसदी से भी नीचे आनें दें। जब बैटरी बिल्कुल कम हो जाए तो उसे चार्जिंग पर लगाएं और बैटरी के फुल होने पर ही उसे अनप्लग करें। इससे आपके फोन की बैटरी परफाॅर्मेंस बेहतर होगी। फोन चार्जिंग पर लगाकर बात न करें - अक्सर हम फोन को चार्जिंग में लगाकर बातें करते रहते हैं लेकिन ध्यान रहे कि यह बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसी कई वारदात हुई हैं जिनमें फोन को चार्जिंग में लगाकर बात करने से बैटरी फट गई। फोन को बार-बार चार्जिंग पर न लगाएं - फोन को बार-बार चार्जिंग पर लगाने से आप फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे 1,000 बार चार्ज होने वाली बैटरी महज 700 बार ही चार्ज हो पाती है। ऐसे में कोशिश करें कि फोन को जब आप चार्जिंग पर लगाएं तो पूरी तरह चार्ज होने पर ही अनप्लग करें। इससे अपके फोन की बैटरी न सिर्फ बेहतर परफाॅर्मेंस देगी बल्की ज्यादा दिनों तक भी चलेगी। बैटरी फूल गई है तो तुरंत निकालें - यदि आपको लग रहा है कि आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो आप इसे तुरंत ही फोन से निकाल दें। क्योंकि फोन की बैटरी फूलना बेहद ही खतरनाक है और इससे ब्लास्ट भी हो सकता है। फोन बैटरी को ऐसे ही कहीं पर न फेंके- अगर आपके फोन की बैटरी खराब हो गई है और आपने नई बैटरी लगा ली है तो पुरानी बैटरी को यूं हीं कहीं पर ना फेंके और न हीं उसे घर पर रखें क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। खास कर उन छोटे बच्चों के लिए जो अक्सर चीजों को मुंह में डाल लेते हैं। खराब बैटरी को कलेक्शन सेंटर पर जमा कर दें। कई मोबाइल कंपनियों ने ऐसे वेस्ट के लिए अर्थात मोबाइल और इलेक्ट्राॅनिक सामान के कचरे को इकट्ठा करने के लिए कलेक्शन सेंटर बना रखें हैं। नकली चार्जर से फोन चार्ज ना करें - हर समय चार्जर लेकर न चलने की आदत में अक्सर हम किसी भी चार्जर का उपयोग कर लेते हैं और चार्जर खराब होने पर सस्ते चार्जर को खरीद लेते हैं लेकिन चार्जर आपके फोन को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। इनमें चार्जिंग के लिए वोल्टेज का कोई पैमाना नहीं होता और इससे फोन को नुकसान पहुंचता है। कोशिश करें जिस ब्रांड का फोन है उसी ब्रांड का चार्जर करीदें। मल्टीपल चार्जिंग का उपयोग न करें - बाजार में कुछ ऐसे मल्टीपल चार्जर मिलते हैं, जिसके एक ही पोर्ट में कई सारे चार्जर लगे होते हैं। कोशिश करें कि इस तरह के चार्जर का प्रयोग न करें। क्योंकि इसमें आपके फोन को कितना वोल्ट पर चार्ज किया जा रहा है इसके बारे में कुछ पता नहीं चलता। इनसे फोन के खराब होने की संभावनाएं अधिक है। फोन की बैटरी पूरी खत्म न होने दें - मोबाइल फोन में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग होता है। बैटरी को पूरी तरह से खत्म होने से पहले ही चार्जिंग पर लगा दें। कोशिश करें कि बैटरी की पावर 20 फीसदी से कम ना होने पाए। आपको बता दें कि लीथियम बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज होने का उसके बैकअप पर काफी असर पड़ता है और हो सकता है कि फोन चार्ज होने में भी ज्यादा समय लगाए।

WhatsApp Gold का वायरल मैसेज एक धोखा May 22, 2016, 20:08 IST नई दिल्ली: अगर आप चैट मैसेंजर WhatsApp का उपयोग किया गया है, तो आप इन दिनों WhatsApp Gold वर्सन को अपग्रेड करने के के लिए एक मैसेज वायरल हो गया है। यह मैसेज महज एक धाेखा है और लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। यह है WhatsApp Gold का वायरल मैसेज : "Hey Finally Secret Whatsapp golden version has been leaked, This version is used only by big celebrities."Now we can use it too ,WhatsApp Gold Contains many advanced features like WhatsApp Video calling , Delete the messages you sent by mistake , Send more than 100 pics at once ,Free calling ,Change WhatsApp themes and tons of great features. This WhatsApp gold can be activated only Via Invites and I am inviting you. Once you activate this WhatsApp gold , your green icon will change to gold and you can enjoy all features 100% safely. Activate WhatsApp Gold with one click at https://www.goldenversion.com

20 Mar 2016 [www.altaflangha.blogspot.com] Home » Android Tips & Tricks • Free Internet » Idea Me Free Internet Kaise Chalaye In Hindi Idea Me Free Internet Kaise Chalaye In HindiPosted in Android Tips & Tricks, Free Internet By Altaf langha On March 20, 2016 Agar Aap Apne Phone Me Idea Ke SIM Se Free Internet Use Karna Chahte hai, To Aaj Ke Latest Post Me Ham Aapko Kuch Ese Tricks Batayenge, Jiski Help Se Aap Idea Ke SIM me free Internet Use Kar Sakte hai. Es Guide Me Ham Aapko idea free GPRS, Proxy, VPN Trick Batayenge, Jis Se Aap Free Internet Use Kar Sakte hai. #1. Proxy Se Idea Free Internet Chalaye Yah Proxy based trick kuch states me work Kar raha hai, Jisme Maharashtra, Gujrat, Asam Shamil Hai. Agar Ye Trick Aapke States me Bhi Kaam Kar raha hai, to Comment karke batayen. Idea Free Proxy Internet Use Karne Ke Liye Kya Chahiye – 1. Idea 2G/3G/4G Enabled SIM 2. Balance 1₹ Se Kam Idea Free Proxy Internet Kaise use Kare For Mobile Users Sabse Pahle Phone Setting Me Access Point Par Jayiye, Ab Create New Par Click Karke Niche Wala Setting Fill Kariye. Account Name : Hindi2Web.com Access Point : Internet Proxy : 186.149.156.119 Port : 80 Home Page : http://google.com

स्वस्थ दांतों के लिए May 22, 2016, 23:00 IST मोतियों जैसे चमचमाते दांत सभी को अच्छे लगते हैं पर यदि दांतों पर दाग हों या मुंह से बदबू आ रही हो तो सुंदर दांत भी अच्छे नहीं लगते। अगर हम अपने दांतों का ख्याल रखें तो हमें भविष्य में महंगे डेंटल ट्रीटमेंट नहीं लेने पड़ेंगे। ज्यादा समस्या होने पर विशेषज्ञ के पास जांच के लिए जाना जरूरी होता है पर हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो हम अपनी मुस्कान कायम रख सकते हैं। - पानी एक नेचरल मॉउथवाश है इसलिए हमें दिन में पानी पीते रहना चाहिए ताकि मुंह में खाने या कॉफी, सोडा वाइन पीने के बाद मुंह में बचे अवशेष साफ होते रहें। - खाने में ढेर सारे फल और सब्जियां जैसे सेब, गाजर, ककड़ी, खीरा खाएं। इनसे मुंह साफ रहता है और दांतों में फंसे अवशेष साफ हो जाते हैं। - शुगर फ्री च्यूंगम चबाएं। इससे लार बनने की प्रकिया तेज होती है और दांतों के बीच फंसी गंदगी भी साफ होती है। - कोई भी एसिडिक ड्रिंक पीने के बाद दांतों का ब्रश अवश्य करें पर ऑरेंज जूस पीने के 20 मिनट बाद ब्रश करे क्योंकि इससे दांतों पर एनेमल का कवर चढऩे में मदद मिलती है। - कभी कभी बेकिंग सोडे से ब्रश किया जा सकता है। किसी भी पेस्ट से ब्रश करने के बाद हाइड्रोजन परऑक्साइड मिले पानी से दांतों को धोना चाहिए। इससे बैक्टीरिया साफ होते हैं और दांतों में चमक भी आती है पर इस पानी को पीना बिल्कुल नहीं चाहिए। - कॉफी, रेड वाईन, आरेंज कोल्ड ड्रिंक पीते समय स्ट्रा का प्रयोग करें तो अच्छा है। वैसे इन चीजों को स्ट्रा के साथ पीना अजीब तो लगता ही है पर एक ही लाभ है कि इससे मोतियों जैसे दांत इन डिं्रक्स के सीधे संपर्क में आने से बच जाएंगे। ह्म्दांतों पर हमेशा नर्म टूथब्रश का प्रयोग करें। सख्त टूथब्रश दांतों के इनेमल और गम्स को नुकसान पहुंचाता है। - दांतों के साथ जीभ को भी साफ करना जरूरी है। इससे सांस की बदबू दूर होने में सहायता मिलती है और इसके साथ जीभ पर जमी गंदगी से पैदा होने वाले संक्रमक रोगों से भी बचा जा सकता है। - शुगर बैक्टीरिया को पनपने में सहायक होता है जिससे दांत कमजोर होते हैं। शुगर कम से कम लें। टॉफी, चॉकलेट व मिठाई के स्थान पर फ्रूट्स, नट्स और गाजर अधिक खाएं ताकि दांत हैल्दी बने रहें। - नियमित रूप से दिन में कम से कम दो बार ब्रश करें और नियमित दांतों की जांच करवाते रहें। साल में कम से कम एक बार दांतों की क्लीनिंग भी अवश्य कराएं। - कुछ भी ठोस खाने के बाद कुल्ला अच्छी तरह से करें ताकि दांतों में कुछ फंसा न रह जाये जिससे सडऩ पैदा होती रहे। -सारिका

For the health  tips

Saturday 21 May 2016

फोन चार्ज करने के लिए आपको कितना समय लगता है? कम से आधा घंटा! और अगर फोन बिलकुल डिस्चार्ज हो तब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 3 सेकंड में आप अपना फोन कैसे चार्ज कर सकते हैं। 3 सेकंड में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको जरुरत होगी सिर्फ एक माइक्रोवेव की। आइए देखते हैं कैसे होगा यह कमाल- #1 माइक्रोवेव 3 सेकंड्स में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। लेकिन इसके आपको जरुरत होगी एक माइक्रोवेव की। #2 फोन को माइक्रोवेव में रखें अपने लो बैटरी वाले फोन को 3 सेकंड्स के लिए माइक्रोवेव में रखें। #3 50-60 प्रतिशत चार्ज 3 सेकंड्स बाद आप देखेंगे कि आपका फोन 50-60 प्रतिशत चार्ज हो चूका है। #4 सावधान रहें इस ट्रिक को करते हुए आपको सावधान रहने कि भी जरुरत है। फोन को अधिक चार्ज करने के लालच में यूज़ 3 सेकंड्स से ज्यादा microwave में न रखें। #5 undefined वीडियो आप इस ट्रिक का पूरा वीडियो यहाँ देख सकते हैं।

फोन चार्ज करने के लिए आपको कितना समय लगता है? कम से आधा घंटा! और अगर फोन बिलकुल डिस्चार्ज हो तब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 3 सेकंड में आप अपना फोन कैसे चार्ज कर सकते हैं।

3 सेकंड में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको जरुरत होगी सिर्फ एक माइक्रोवेव की।
आइए देखते हैं कैसे होगा यह कमाल-

#1

माइक्रोवेव

3 सेकंड्स में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। लेकिन इसके आपको जरुरत होगी एक माइक्रोवेव की।

#2

फोन को माइक्रोवेव में रखें

अपने लो बैटरी वाले फोन को 3 सेकंड्स के लिए माइक्रोवेव में रखें।

#3

50-60 प्रतिशत चार्ज

3 सेकंड्स बाद आप देखेंगे कि आपका फोन 50-60 प्रतिशत चार्ज हो चूका है।

#4

सावधान रहें

इस ट्रिक को करते हुए आपको सावधान रहने कि भी जरुरत है। फोन को अधिक चार्ज करने के लालच में यूज़ 3 सेकंड्स से ज्यादा microwave में न रखें।

#5

undefined
वीडियो

आप इस ट्रिक का पूरा वीडियो यहाँ देख सकते हैं।

फोन चार्ज करने के लिए आपको कितना समय लगता है? कम से आधा घंटा! और अगर फोन बिलकुल डिस्चार्ज हो तब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 3 सेकंड में आप अपना फोन कैसे चार्ज कर सकते हैं। 3 सेकंड में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको जरुरत होगी सिर्फ एक माइक्रोवेव की। आइए देखते हैं कैसे होगा यह कमाल- #1 माइक्रोवेव 3 सेकंड्स में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। लेकिन इसके आपको जरुरत होगी एक माइक्रोवेव की। #2 फोन को माइक्रोवेव में रखें अपने लो बैटरी वाले फोन को 3 सेकंड्स के लिए माइक्रोवेव में रखें। #3 50-60 प्रतिशत चार्ज 3 सेकंड्स बाद आप देखेंगे कि आपका फोन 50-60 प्रतिशत चार्ज हो चूका है। #4 सावधान रहें इस ट्रिक को करते हुए आपको सावधान रहने कि भी जरुरत है। फोन को अधिक चार्ज करने के लालच में यूज़ 3 सेकंड्स से ज्यादा microwave में न रखें। #5 undefined वीडियो आप इस ट्रिक का पूरा वीडियो यहाँ देख सकते हैं।

फोन चार्ज करने के लिए आपको कितना समय लगता है? कम से आधा घंटा! और अगर फोन बिलकुल डिस्चार्ज हो तब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 3 सेकंड में आप अपना फोन कैसे चार्ज कर सकते हैं।

3 सेकंड में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको जरुरत होगी सिर्फ एक माइक्रोवेव की।
आइए देखते हैं कैसे होगा यह कमाल-

#1

माइक्रोवेव

3 सेकंड्स में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। लेकिन इसके आपको जरुरत होगी एक माइक्रोवेव की।

#2

फोन को माइक्रोवेव में रखें

अपने लो बैटरी वाले फोन को 3 सेकंड्स के लिए माइक्रोवेव में रखें।

#3

50-60 प्रतिशत चार्ज

3 सेकंड्स बाद आप देखेंगे कि आपका फोन 50-60 प्रतिशत चार्ज हो चूका है।

#4

सावधान रहें

इस ट्रिक को करते हुए आपको सावधान रहने कि भी जरुरत है। फोन को अधिक चार्ज करने के लालच में यूज़ 3 सेकंड्स से ज्यादा microwave में न रखें।

#5

undefined
वीडियो

आप इस ट्रिक का पूरा वीडियो यहाँ देख सकते हैं।

01--->दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है,कुछ ऐसे आविष्कार/ शोध भी हो रहे हैं, जो आने वाल कल ही बदल देंगे- -गूगल, इंसानी खूबियों वाला कॉन्शस कंप्यूटर बना रहा है. -वायरलैस बिजली -घाव अपनेआप भरने की तकनीक -दिमाग से संचालित होने वाले कृत्रिम अंग -सिर का ट्रांसप्लांटेशन -कारों में एंटी कोलीजन तकनीक -आवाज़ के ज़रिये आग बुझाना

भारतीय सेंसर बोर्ड ने दिया ‘Angry Birds’ फ़िल्म को U/A सर्टिफ़िकेट, आखिर किस आधार पर दिए जाते हैं ये सर्टिफ़िकेट? May 21, 2016, 14:04 IST भारतीय सेंसर बोर्ड की सेंसरशिप के बारे में क्या कहा जाए कुछ समझ नहीं आता. किस फ़िल्म को बैन करना है या कौन से सीन को फ़िल्म से हटाना है, इस पर न जाने कितनी बार सवाल उठ चुके हैं. लेकिन इस बार तो सेंसर बोर्ड ने हद ही कर दी. कार्टून फ़िल्म 'Angry Birds' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफ़िकेट दिया है. एक फ़ेमस गेम पर आधारित ये फ़िल्म बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाई गई है, जिसे U/A सर्टिफ़िकेट दिए जाने का कारण फ़िल्म का पटकथा बताई गई है. सेंसर बोर्ड की तरफ़ से बोलते हुए पहलाज निहलानी ने बताया कि इस फिल्म को U/A सर्टिफ़िकेट देना पूरे बोर्ड का फ़ैसला है. ये फ़िल्म बच्चे अपने माता-पिता के साथ देख सकते हैं. इस सर्टिफ़िकेट का कारण है इस फ़िल्म में दिखाया गया उग्र व्यवहार है. ये कोई पहली बार नहीं है जब सेंसर बोर्ड ने ऐसी किसी कार्टून फ़िल्म U/A सर्टिफ़िकेट दिया है. इससे पहले 'जंगल बुक' को भी इस वर्ग में रखा गया था. सेंसर बोर्ड ने तब इस फ़िल्म को बच्चों के लिए ज़्यादा डरावना बताया था. जेम्स बॉन्ड की फ़िल्म 'Spectre' के साथ भी सेंसर बोर्ड ने सख्ती दिखाई थी. इस फ़िल्म का इकलौता Kiss सीन बोर्ड ने हटा दिया था. सेंसर बोर्ड अकसर हॉलीवुड फ़िल्मों के साथ सौतेला व्यवहार दिखाता है. बॉलीवुड की 'क्या कूल हैं हम' और 'मस्तीज़ादे' जैसी फूहड़ फ़िल्में आराम से A सर्टिफ़िकेट के साथ पास हो जाती हैं. अब इसका कारण तो सेंसर बोर्ड को ही पता होगा.

दुनिया भर में एक अरब से अधिक यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले WhatsApp पर उपभोक्ता अब फ्रीचार्ज के जरिए पैसा ट्रांसफर या रिसीव कर सकेंगे। इससे पहले फेसबुक ने भी इसी प्रकार की मनी ट्रांसफर सर्विस अपने मैसेंजर एप्प पर शुरू की थी। फ्रीचार्ज यूजर्स के पास पहले से ही बिल्‍ट-इन-वॉलेट सिस्‍टम के जरिए मनी ट्रांसफर करने का ऑप्शन था, लेकिन अब किसी थ्रर्ड पार्टी एप्प द्वारा मनी ट्रांसफर करने की सर्विस वास्‍तव में अनोखी है। इस सर्विस से फ्रीचार्ज के यूजर्स की संख्‍या बढ़ेगी। फ्रीचार्ज के सीओओ गोविंद राजन का कहना है कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने में सोशल पेमेंट की प्रमुख भूमिका है। ऐसे कर सकते हैं WhatsApp के जरिए फंड ट्रांसफरः- - फ्रीचार्ज मोबाइल एप्प को ऑप्न करें, अब फ्रीचार्ज मेन्‍यू में जाएं। - फ्रीचार्ज ऑन व्‍हाट्सएप्प को टैप करें। अब फ्रीचार्ज एप्प को आपके व्‍हाट्सएप्प एकाउंट तक पहुंचने की अनुमति देने के लिए टैप करें। - अब यह Setup पूरा हो चुका है। - अब व्‍हाट्स एप्प को ऑप्न करें, कॉन्‍टैक्‍ट में उस नाम को टच करें जिसे आप मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं, और नीचे बताए गए तरीके से एक मैसेज भेजें: ‘AMOUNT in Rs.FC. उदाहरण के लिए आप अपने दोस्‍त को 100 रुपए ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप उसे मैसेज में ‘100FC’ लिखकर भेजें। - आप जैसे ही सेंड बटन दबाते हैं, स्‍क्रीन पर एक फ्रीचार्ज विंडो पॉप-अप होगी जो पूछेगी कि आप पैसा भेजना चाहते हैं या प्राप्‍त करना चाहते हैं। बस आपको सही विकल्‍प चुनना है। - यह अपने दोस्‍त को पैसे भेजना या उससे पैसे हासिल करने का एक बहुत ही आसान तरीका है, लेकिन यह सर्विस अभी केवल फ्रीचार्ज एंड्रॉयड एप्प पर ही उपलबध है। - इसके लिए जरूरी है कि दोनों पक्षों को फ्रीचार्ज का उपयोग करना अनिवार्य होगा, और भेजने वाले या प्राप्‍त करने वाले दोनों को फ्रीचार्ज ऑन व्‍हाट्सएप्प को इनेबल्‍ड करना होगा।

Thursday 19 May 2016

[[Altaf langha]]=>*#06# To check IMEI of your device enter this code. *#0*# To enter service menu on the very new Android phones. *#0228# To check battery status. *#9090# / *#1111# To make device in Service mode. *#*#4636#*#* To get information about battery, usage statistics and device. *#*#34971539#*#* To get all information about camera. *#12580*369# To get software and hardware info. *#228# For ADC Reading. #7353# To hide test menu 2/Self Test Mode. ##7764726 To hide service menu for Motorola Droid. *#*#273283*255*663282*#*#* For backup of our all media files. *#*#232338#*#* It display the Wi-Fi mac address. *#7465625# To view status of lock-phone. *#*#3264#*#* To show RAM version. *#*#44336#*#* To display build time and change list number. *#*#232337#*# To see or display device’s Bluetooth address. *#*#197328640#*#* It enables test mode for service. *#*#8351#*#* To enable voice dial mode. *#*#8350#*#* To disable the voice dial mode. *#*#0842#*#* To test Back-light/vibration. *#*#2664#*#* To test the touch-screen. *#*#0289#*#* For Audio test. *#*#0*#*#* For LCD display test. *#*#232331#*#* To test Bluetooth of any Android device. *#*#0283#*#* To perform a packet loop-back test. *#*#1575#*#* For advanced GPS test. *#*#1472365#*#* To Perform a quick GPS test. *#*#0588#*#* To perform a proximity sensor test. *#*#7262626#*#* To perform field test. *#*#232339#*#* Testing Wireless LAN. *#9090# To Diagnose configuration of device. *#872564# To control U-S-B logging. *#9900# System dump mode. *#*#7780#*#* Reset to factory state. *2767*3855# To format Android device. *#*#4986*2650468#*#* To get pda, phone, H/W and RF Call Date. *#*#1234#*#* To know about pda and firmware version. *#*#1111#*#* For FTA Software version. *#*#2222#*#* For FTA Hardware version. *#*#7594#*#* To change power button behaviour once code enabled. *#*#8255#*#* To launch Google Talk service monitor. Note – ho sakta hai,kuch codes kaam nahi kre, Agar esa hai to comment box me comment krke batayen.

[[Altaf langha]]=>*#06# To check IMEI of your device enter this code. *#0*# To enter service menu on the very new Android phones. *#0228# To check battery status. *#9090# / *#1111# To make device in Service mode. *#*#4636#*#* To get information about battery, usage statistics and device. *#*#34971539#*#* To get all information about camera. *#12580*369# To get software and hardware info. *#228# For ADC Reading. #7353# To hide test menu 2/Self Test Mode. ##7764726 To hide service menu for Motorola Droid. *#*#273283*255*663282*#*#* For backup of our all media files. *#*#232338#*#* It display the Wi-Fi mac address. *#7465625# To view status of lock-phone. *#*#3264#*#* To show RAM version. *#*#44336#*#* To display build time and change list number. *#*#232337#*# To see or display device’s Bluetooth address. *#*#197328640#*#* It enables test mode for service. *#*#8351#*#* To enable voice dial mode. *#*#8350#*#* To disable the voice dial mode. *#*#0842#*#* To test Back-light/vibration. *#*#2664#*#* To test the touch-screen. *#*#0289#*#* For Audio test. *#*#0*#*#* For LCD display test. *#*#232331#*#* To test Bluetooth of any Android device. *#*#0283#*#* To perform a packet loop-back test. *#*#1575#*#* For advanced GPS test. *#*#1472365#*#* To Perform a quick GPS test. *#*#0588#*#* To perform a proximity sensor test. *#*#7262626#*#* To perform field test. *#*#232339#*#* Testing Wireless LAN. *#9090# To Diagnose configuration of device. *#872564# To control U-S-B logging. *#9900# System dump mode. *#*#7780#*#* Reset to factory state. *2767*3855# To format Android device. *#*#4986*2650468#*#* To get pda, phone, H/W and RF Call Date. *#*#1234#*#* To know about pda and firmware version. *#*#1111#*#* For FTA Software version. *#*#2222#*#* For FTA Hardware version. *#*#7594#*#* To change power button behaviour once code enabled. *#*#8255#*#* To launch Google Talk service monitor. Note – ho sakta hai,kuch codes kaam nahi kre, Agar esa hai to comment box me comment krke batayen.

हार्ट अटैक आने के 5 मिनट के अंदर करें 5 काम, इन सावधानियों का रखें ध्यान

.....

ये शख्स सिर्फ 23 साल की उम्र में बन गया था अरबपति! आज बिल गेट से ज्यादा कमाई करता है! May 19, 2016, 17:56 IST ये शख्स सिर्फ 23 साल की उम्र में बन गया था अरबपति! आज बिल गेट से ज्यादा कमाई करता है! एक युवक जो सिर्फ 23 साल की उम्र में अरब पति बन गया. जिस उम्र में लड़के नौकरी में ठीक से पांव नहीं जमा पाते और अपना घर नहीं बना पाते, उस उम्र में ये नवजवान दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल हो गया. हम बात कर रहे हैं फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की, जिसका जन्म 14 मई 1984 में न्यूयार्क में हुआ. इन्होने कम्यूटर प्रोग्रामिंग की शुरुआत मिडिल स्कूल की पढाई के दौरान की. इन्होने 4 फरवरी 2004 में हार्वर्ड के एक कमरे से फेसबुक की शुरुआत की. एक विश्लेषण से पता चला कि बर्ग प्रति दिन की कमाई 44 लाख डॉलर यानि की 29 करोड़ है . एक छोटा सा घर लेकर अपना काम शुरू किया. जबकि माइक्रोसोफ्ट के मालिक विल गेट से जुकरबर्ग की कमाई 6 करोड़ रुपए प्रति दिवस ज्यादा है. जिस उम्र में युवा नौकरी की तलाश करते है, उस उम्र में मार्क जुकरबर्ग अरबपति बन चुके थे. यानी कि मार्क जुकरबर्ग मात्र 23 साल की उम्र में ही यानि कि 2007 में दुनिया के अरबपति में शामिल हो गए . आज के समय में फेसबुक कम्युनिकेशन का सबसे अच्छा साधन है. इस सोसल नेटवर्किंग साईट ने बाकी सारे सोशल नेटवर्किंग साईट को ना केवल पीछे किया, बल्कि लगभग ख़त्म कर दिया. आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल नेटवर्किंग साईट है. इतने कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि किसी चमत्कार की तरह है. मेहनत तो सब करते है लेकिन जिसको सफलता मिलती है उसकी ही मेहनत आकी जाती है.

Saachi vaat😃😘