Saturday 21 May 2016

भारतीय सेंसर बोर्ड ने दिया ‘Angry Birds’ फ़िल्म को U/A सर्टिफ़िकेट, आखिर किस आधार पर दिए जाते हैं ये सर्टिफ़िकेट? May 21, 2016, 14:04 IST भारतीय सेंसर बोर्ड की सेंसरशिप के बारे में क्या कहा जाए कुछ समझ नहीं आता. किस फ़िल्म को बैन करना है या कौन से सीन को फ़िल्म से हटाना है, इस पर न जाने कितनी बार सवाल उठ चुके हैं. लेकिन इस बार तो सेंसर बोर्ड ने हद ही कर दी. कार्टून फ़िल्म 'Angry Birds' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफ़िकेट दिया है. एक फ़ेमस गेम पर आधारित ये फ़िल्म बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाई गई है, जिसे U/A सर्टिफ़िकेट दिए जाने का कारण फ़िल्म का पटकथा बताई गई है. सेंसर बोर्ड की तरफ़ से बोलते हुए पहलाज निहलानी ने बताया कि इस फिल्म को U/A सर्टिफ़िकेट देना पूरे बोर्ड का फ़ैसला है. ये फ़िल्म बच्चे अपने माता-पिता के साथ देख सकते हैं. इस सर्टिफ़िकेट का कारण है इस फ़िल्म में दिखाया गया उग्र व्यवहार है. ये कोई पहली बार नहीं है जब सेंसर बोर्ड ने ऐसी किसी कार्टून फ़िल्म U/A सर्टिफ़िकेट दिया है. इससे पहले 'जंगल बुक' को भी इस वर्ग में रखा गया था. सेंसर बोर्ड ने तब इस फ़िल्म को बच्चों के लिए ज़्यादा डरावना बताया था. जेम्स बॉन्ड की फ़िल्म 'Spectre' के साथ भी सेंसर बोर्ड ने सख्ती दिखाई थी. इस फ़िल्म का इकलौता Kiss सीन बोर्ड ने हटा दिया था. सेंसर बोर्ड अकसर हॉलीवुड फ़िल्मों के साथ सौतेला व्यवहार दिखाता है. बॉलीवुड की 'क्या कूल हैं हम' और 'मस्तीज़ादे' जैसी फूहड़ फ़िल्में आराम से A सर्टिफ़िकेट के साथ पास हो जाती हैं. अब इसका कारण तो सेंसर बोर्ड को ही पता होगा.

No comments:

Post a Comment