Wednesday 25 May 2016

आज वॉट्सएप लोगों की जरुरतों में शामिल हो गया है और आप भी सोचते होंगे कि अगर बिना इंटरनेट कनेक्शन के वॉट्सएप चलने लग जाए तो मजा आ जाएगा... लेकिन अब आपका ये सपना सच हो सकता है और आप भी बिना इंटरनेट के वॉट्सएप चला सकते हैं। जानिए कैसे... बिना डेटा पैक के वाट्सएप चलाने के लिए आपको किसी ऐप आदि की जरुरत नहीं होगी, बल्कि एक सिम लानी होगी और वो सिम है चैट सिम। चैट सिम वह कार्ड है जो यूजर को मैसेजिंग एप्स जैसे- व्हाट्स एप, वीचैट, मैसेंजर और हाइक इत्यादि बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। अपनी तरह का यह पहला सिम कार्ड है। चैटसिम लगभग 150 देशों में काम करता है और अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ता। चैट सिम की कीमत 10 यूरो है और यह भारत में भी उपलब्ध है। भारत में एक चैटसिम के लिए आपको लगभग 900 रुपये चुकाने पड़ सकते है। इसे आप इंटरनेट से इसकी वेबसाइट से मंगवा सकते हैं और आसानी से इसका इस्तेमाल करके फ्री चैटिंग कर सकते हैं। बता दें कि आप अगर ज्यादातर समय बाहर रहते हैं और व्हाट्स एप सरीखे मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते है तो चैटसिम जरूर लें। इसके लिए आपको बस एक बार ही खर्चा करना होगा,लेकिन उसके बाद भारी इंटरनेट बिल से छुटकारा मिल जाएगा।

No comments:

Post a Comment