Saturday 21 May 2016

फोन चार्ज करने के लिए आपको कितना समय लगता है? कम से आधा घंटा! और अगर फोन बिलकुल डिस्चार्ज हो तब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 3 सेकंड में आप अपना फोन कैसे चार्ज कर सकते हैं। 3 सेकंड में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको जरुरत होगी सिर्फ एक माइक्रोवेव की। आइए देखते हैं कैसे होगा यह कमाल- #1 माइक्रोवेव 3 सेकंड्स में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। लेकिन इसके आपको जरुरत होगी एक माइक्रोवेव की। #2 फोन को माइक्रोवेव में रखें अपने लो बैटरी वाले फोन को 3 सेकंड्स के लिए माइक्रोवेव में रखें। #3 50-60 प्रतिशत चार्ज 3 सेकंड्स बाद आप देखेंगे कि आपका फोन 50-60 प्रतिशत चार्ज हो चूका है। #4 सावधान रहें इस ट्रिक को करते हुए आपको सावधान रहने कि भी जरुरत है। फोन को अधिक चार्ज करने के लालच में यूज़ 3 सेकंड्स से ज्यादा microwave में न रखें। #5 undefined वीडियो आप इस ट्रिक का पूरा वीडियो यहाँ देख सकते हैं।

फोन चार्ज करने के लिए आपको कितना समय लगता है? कम से आधा घंटा! और अगर फोन बिलकुल डिस्चार्ज हो तब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 3 सेकंड में आप अपना फोन कैसे चार्ज कर सकते हैं।

3 सेकंड में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको जरुरत होगी सिर्फ एक माइक्रोवेव की।
आइए देखते हैं कैसे होगा यह कमाल-

#1

माइक्रोवेव

3 सेकंड्स में फोन चार्ज करना बेहद ही आसान है। लेकिन इसके आपको जरुरत होगी एक माइक्रोवेव की।

#2

फोन को माइक्रोवेव में रखें

अपने लो बैटरी वाले फोन को 3 सेकंड्स के लिए माइक्रोवेव में रखें।

#3

50-60 प्रतिशत चार्ज

3 सेकंड्स बाद आप देखेंगे कि आपका फोन 50-60 प्रतिशत चार्ज हो चूका है।

#4

सावधान रहें

इस ट्रिक को करते हुए आपको सावधान रहने कि भी जरुरत है। फोन को अधिक चार्ज करने के लालच में यूज़ 3 सेकंड्स से ज्यादा microwave में न रखें।

#5

undefined
वीडियो

आप इस ट्रिक का पूरा वीडियो यहाँ देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment