Tuesday 31 May 2016

स्मार्टफोन चार्ज करते हुए न करें ये 5 गलतियां! May 31, 2016, 16:46 IST क्या आप जानते हैं कि फोन को अधिक चार्ज करने पर फोन ख़राब हो सकता है? इसीलिए फोन में मौजूद बैटरी का थोड़ा खास ध्यान रखने की जरुरत है। फोन में इस्तेमाल बैटरी न तो ओवर चार्ज करना चाहिए न ही लो रखना चाहिए। फोन चार्जिंग की समस्या आम है। आज के स्मार्टफोन जल्दी ही बैटरी लो होने की चेतावनी देने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फोन चार्ज करते हुए हम कुछ गलतियां और लापरवाही भी करते हैं। आइए आपको बताते हैं उन पांच गलतियों के बारे में जो हमें फोन चार्जिंग के समय बिलकुल नहीं करनी चाहिए। #1 लो बैटरी वार्निंग को अन्देखा करना हमेशा ध्यान रखें कि आप फोन पर आने वाली लो बैटरी वार्निंग को इग्नोर न करें। इससे आपके फोन की बैटरी कमजोर होती है। हालाँकि महीने एक या दो बार बैटरी को फुल डिस्चार्ज करने की सलाह दी जाति है। ऐसा बैटरी लेवल को कैलिबरेट करने के लिए किया जाता है। #2 वायरलेस चार्जर से अधिक गर्म होता है फोन रिपोर्ट के अनुसार मार्केट में उपलब्ध वायरलेस चार्जर अधिक हीट पैदा करते हैं। जो कि फोन की बैटरी से होने वाली वाली हीट के साथ एड हो जाति है। इसलिए फोन के लिए स्टैण्डर्ड चार्जर ही इस्तेमाल करने चाहिए। #3 ओवरहीटिंग से कम होती है बैटरी लाइफ रातभर अपने फोन को चार्जिंग पर लगाए रखना सही नहीं होता है। इससे फोन में ओवरहीटिंग की परेशानी हो सकती है। जो कि आपके फोन की बैटरी को पूरी तरह ख़राब कर सकती हैं। #4 अन्य चार्जर से चार्ज करना हालाँकि ओरिजिनल चार्जर आपको थोडा महंगा मिलेगा लेकिन ये अन्य चार्जर से बेहतर होता है। अपने फोन के लिए कोई भी चार्जर इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। #5 अपनी बैटरी को बचाएं ध्यान रखें कि जब आप इस्तेमाल न कर रहे हों तब आपके फोन में ब्लूटूथ या वाई-फाई में एक ऑफ हो। इसे व्यर्थ में ऑन रखने से एनर्जी वेस्ट होगी।

No comments:

Post a Comment