Monday 23 May 2016

एप्पल iPhone में छुपे हैं ऐसे कई ट्रिक्स, जिन्हें नहीं जानते होंगे आप May 23, 2016, 15:30 IST 1/1 जालंधरः अगर आईफोन की बात की जाए तो दुनिया भर में इसके यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है और लोग प्रतिदिन अपनी जिंदगी में इसके लिए बनाई गई एप्स पर निर्भर हो गए है लेकिन कहा जाता है कि आईफोन में कस्टमाइजेशन कम है और उसके इंटरफेस में आप बदलाव नहीं कर सकते। पंरतु ऐसा नहीं है। भले ही मेन्यू स्टाइल में आप बदलाव नहीं कर सकते लेकिन iPhone में कस्टमाइजेशन के कई विकल्प हैं। आज हम आपको एप्पल आईफोन के कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहें है जिनके बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगी। टाइमर के साथ म्यूजिक को करें बंद एप्पल iPhone में आप म्यूजिक को टाइमर के साथ बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के क्लॉक में जाना है और टाइम का चुनाव करना है। यहां आप सेट कर सकते हैं कि किस टाइम पर म्यूजिक बंद हो। अब स्क्रॉल डाउन कर स्टॉप प्लेइंग पर टैप करें। यहां से आपको टाइम सेट करना है कि कितने देर बाद आप म्यूजिक बंद करना चाहते हैं। इसे ओके करते ही आपका काम हो गया। अब निर्धारित समय पर म्यूजिक खुद ही बंद हो जाएगा। हेडफोन से लें फोटो आप अपने iPhone में हेडफोन से फोटो ले सकते हैं। परंतु इसके लिए फोन की सेटिंग में थोड़ा बदलाव करना होगा। आईफोन के कैमरा को ओपेन करें और सेटिंग में जाएं। यहां से फोटो के लिए वॉल्यूम डाउन बटन के कमांड हो ओके कर दें। अब आप जब हैंडफ्री का उपयोग करेंगे तो उसमें उपलब्ध वॉल्यूम बटन से पिक्चर ले सकते हैं। स्विच पैनोरामा शूटिंग ज्यादातर फोन में हम पैनोरामा शॉर्ट दाएं से बाएं की ओर शूट करते है। परंतु एप्पल iPhone में विकल्प है जहां से आप बाएं से दाएं पैनरोमा शूट कर सकते हैं। पैनोरामा मोड में जब आप आएंगे तो आपको स्क्रीन पर एक ऐरो दिखाई देगा उसे आपको बाएं से दाएं स्वाइप करना है। इससे आप पैनोमा को स्विच कर सकते हैं। टेक्सट टू स्पीच करें एक्टिव आप अपने आईफोन में ​टेक्सट टू स्पीच फीचर को एक्टिव कर सकते हैं। इस फीचर के माध्यम से फोन स्क्रीन पर ​हाइलाइट किए शब्दों को फोन पढ़कर सुनाएगा और आप किसी आर्टिकल को भी सुन सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना है। वहां से जेनरल का चुनाव करना है। अब आप एक्सेसिबिलिटी में जाएं और स्पीच सेक्शन का चुनाव करें और इसे आॅन कर दें। यहां आप स्पीकिंग रेट भी सेट कर सकते हैं। अर्थात कितनी तेजी से आप श​ब्दों को सुनना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment