Friday 15 July 2016

Idea ka net hua sasta friday july 15

नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट रेट में कटौती का ऐलान किया. ये कटौती 4G, 3G और 2G इंटरनेट डेटा पर की गई हैं. नई दरें देशभर के सभी सर्किलों में शुक्रवार से लागू हो जाएंगी.

प्रेस रिलीज में बताया गया है, “अब आइडिया यूज़र को 1 जीबी से कम के डेटा पैक में 45 फीसदी तक ज्यादा डेटा मिलेगा. आइडिया 225 रुपये के रेंज में 4G, 3G और 2G डेटा पैक बेचती है.”

कंपनी ने मुख्य मार्केटिंग अधिकारी शशि शंकर ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे किफायती उत्पाद के जरिए इंटरनेट का लाभ हर शख्स को मिले. उम्मीद है कि इससे एक नेट क्रांति देखने को मिलेगी और इसका असर देश के हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा.”
कंपनी ने बताया है कि पहले 19 रुपये के कूपन में 3 दिनों के लिए 75एमबी 2G डेटा मिलता था. नई दरें लागू हो जाने के बाद 110एमबी डेटा मिलेगा. ऐसा ही 4जी/ 3G डेटा पैक के साथ भी है. 22 रुपये का डेटा पैक खरीदने पर पहले 3 दिन के लिए 65एमबी डेटा मिलता था, अब 90 एमबी डेटा मिलेगा.

No comments:

Post a Comment